नालासोपारा : साईनाथ नगर में 36 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या
नालासोपारा : शहर के पूर्व साईनाथ नगर क्षेत्र में एक 36 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। तुलिंज पुलिस ने इस मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात म ें जटु गइर् ह।ै मिली जानकारी के अनुसार,नरेश खाँबे (36),साईनाथ नगर,नालासोपारा पूर्व इलाके में रहता था। बताया गया है कि,किसी अज्ञात कारणों को लेकर 10।सितंबर को बिल्डिंग के टेरिस पर लगे लोहे की पाईप में नाइलोन की डोरी की सहायता से आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।