मीरा-भाईंदर में पानी की किल्लत लगातार , दो-दो दिन तक रहती है पानी की किल्लत
मीरा-भाईंदर : मीरा-भाईंदर में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती ही जा रही है। आए दिन किसी न किसी कारण से पानी की सप्लाई नहीं होती। मनपा प्रशासन भले ही बार-बार दावा करे कि शहर में 24 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन हकीकत में कई क्षेत्रों में 2-2 दिन के अंतराल पर पानी का वितरण हो रहा है।
मीरा-भाईंदर मनपा को स्टेम प्राधिकरण और एमआईडीसी से क्रमशः 90 और 125 मिलाकर कुल 215 एमएलडी पानी आरक्षित है, लेकिन वास्तविकता में शहर को कभी भी 215 एमएलडी पानी नहीं मिलता है। फिलहाल एमआईडीसी से प्रतिदिन केवल 100 एमएलडी ही पानी मिलता है और एमआईडीसी ने सप्ताह में एक दिन शट डाउन की घोषणा कर रखी है, जिससे पानी की किल्लत और भी बढ़ गई है। नवघर रोड रहिवासी रत्नेश त्रिपाठी बताते हैं कि उनके यहां कई महीनों से पानी की सप्लाई में कमी आई है, लेकिन कुछ सप्ताह से यह समस्या और भी बढ़ गई है। उनकी इमारत में 48 घंटे के अंतराल पर पानी आ रहा है और पानी की मात्रा पहले से कम हो गई है।
पानी की इस समस्या से निपटने के लिए सत्ता पक्ष और प्रशासन बार-बार दावे और प्रयास कर रहा है, लेकिन नतीजा शून्य है। पानी की सबसे ज्यादा किल्लत रामदेव पार्क, नवघर रोड, बीपी रोड, काशिमिरा क्षेत्र, मीरा-रोड इत्यादि जगहों पर है। समस्या के समाधान के लिए बुधवार को महापौर-उपमहापौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एमआईडीसी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उपमहापौर हसमुख गहलोत ने बताया कि बैठक में एमआईडीसी से 125 एमएलडी पानी की मांग की और शट-डाउन को 24 के बजाय 12 घंटे करने की मांग की। इसके अलावा पाइपलाइन मरम्मत इत्यादि के समय पानी की सप्लाई वैकल्पिक व्यवस्था से करने की मांग की।