नालासोपारा पूर्व के वार्ड नं.67 में नगरसेविका के कारिन्दों का कारनामा

चले आये बिना नोटिस पानी का कनेक्शन काटने सभापति का खत्म हुआ काम तो ड्राईवर बना निजाम

नालासोपारा। वार्ड क्रमांक 67 के रहिवासी उस वक्त आवाक हो गये जब उन्हें बिना कोई पुर्व सूचना या नोटिस दिये बगैर उनका पानी का कनेक्शन काटने के लिए स्थानीय नगरसेविका व सभापती सरिता प्रमोद दूबे का ड्राईवर मृत्युंजय सिंह अपने गुर्गों के साथ आ धमका। लेकिन बाद में शक्ति जनहित मंच संस्था के कार्यकर्ताओं और रहिवासियों के भारी विरोध के चलते वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। नागरिकों का आरोप है कि मृत्युंजय सिंह निजी रंजिश के कारण बकाये बिल का बहाना लगाकर नल का कनेक्शन काटना चाहता था। जबकि बिल वसूलने को लेकर कोई भी कार्यवाई मनपा प्रशासन द्वारा बकायदा नोटिस देकर किया जाता है। नागरिकों का कहना है कि इस बार कोरोना काल की वजह से बिल का भुगतान लेट हो रहा है लेकिन हम लोग धीरे-धीरे पूरा भुगतान कर देंगे। लेकिन मनपा प्रशासन को ठेंगा दिखाकर सभापति व नगरसेविका का कार्यकाल खत्म होने के बाद उनका ड्राईवर मृत्युंजय सिंह खुद को निजाम समझ बैठा है और आये दिन इसके गुर्गों द्वारा रहिवासियों को परेशान करने के उद्देश्य से बेसिर पैर की हरकतें की जा रही है।

2 thoughts on “नालासोपारा पूर्व के वार्ड नं.67 में नगरसेविका के कारिन्दों का कारनामा

  1. Shakti janhit manch ka samarthan karta hu prerit karyakartao k kiye jane wale sabhi vikalpo se niyukt apne mehnat k sath age badh rhe hai swagat hai ayse logo ka 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.