मुस्लिम भाइयों का भगवा धारण कर शिवसेना में पक्ष प्रवेश करना सुखद राजनीति का संकेत: एस.आर. खान
वसई-विरार। शिवसेना पार्टी में इन दिनों युवाओं को पार्टी में शामिल किये जाने का कार्यक्रम चल रहा है। शिवसेना पालघर जिला क्षेत्र प्रमुख अल्पसंख्याक विभाग के एस.आर.खान (शाहरुख भाई) ने बताया कि शिवसेना पार्टी प्रमुख माननीय श्री उद्धवजी ठाकरे साहब और शहरी विकास मंत्री माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब के आदेशानुसार, माननीय श्री रवींद्र चरण साहेब, शिवसेना नेता श्री प्रदीप शर्मा साहेब और तालुका प्रमुख श्री नीलेश जी तेंदुलकर साहब के नेतृत्व में, आरपीआई आठवले समूह, वसई तालुका पूर्व के अध्यक्ष श्री सलीम मनिहार ने आज कई मुस्लिम समुदायों केपूर्वी पट्टी से भगवा स्कार्फ पहने सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ शिव सैनिक श्री इरफान इदरीसी उप क्षेत्र प्रमुख, श्री मोइन सिद्दीकी वसई तालुका सचिव, श्री फरहान शेख नालासोपारा शहर अध्यक्ष, श्री सुनील बलेकर उपस्थित थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों का भगवा धारण कर शिवसेना में प्रवेश करना भविष्य के लिए एक सुखद राजनीति का संकेत है।