ठाणे : लापता युवक का शव कसारा में मिला
ठाणे : ठाणे जिले के कसारा घाट क्षेत्र में 23 साल के युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान सतीश आघवे के तौर पर हुई है और वह दो दिन पहले कसारा शहर में स्थित अपने घर से लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके परिवार को फोन कर उसके शव के मौके पर होने की जानकारी दी थी। कसारा थाने के निरीक्षक दत्तू भोये ने बताया कि परिवार के सदस्य पुलिस के संग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।