पालघर : शराब की तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पालघर : राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम को बड़ी एक सफलता हाथ लगी है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली शराब तस्करी का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और उनके पास करीब साढ़े आठ लाख की नकली विदेशी शराब जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाल बिछाया। और शक के आधार पर एक पिकप को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पिकप के चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा ली। जिसके बाद शराब तस्करो का पीछा कर चारोटी टोल नाका के पास राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक तुलशीराम कुरडकर, राजस्व निरीक्षक के बी धिंदले, सागर तडवी, संतोष पवार, वाय एस हरपाले की टीम ने पिकप को रोककर उसमें से भारी मात्रा में देशी- विदेशी ब्रांड की नकली शराब जप्त की है। और आरोपी रामदास भोपी और अनिकेत पाटील को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 लाख का माल जप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.