विरार : कातकरी पाड़ा में घर से जेवरात व नकदी चोरी
विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत कातकरी पाड़ा में घर से अज्ञात चोर जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के कातकरी पाड़ा स्थित सिद्धिविनायक चाल निवासी अख्तरी साबिर अंसारी के घर से घटना की रात अज्ञात चोर जेवरात व नकदी सहित कुल मिलाकर 35 हजार रुपये की चोरी करके फरार हो गए। अंसारी की शिकायत पर विरार पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।