वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत राजवली क्षेत्र से कार से लाखों का प्रतिबंधित पदार्थ जब्त
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत राजवली क्षेत्र से पुलिस ने लाखों की कीमत का महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार वालीव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन से शासन द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ आने वाला है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिस टीम ने दोपहर बाद 3 बजे के आसपास उमरपाडा,डांबर प्लांट, राजवली,वसई पूर्व क्षेत्र में जाल बिछाकर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया। पुलिस ने कार्रवाई में कार चालक रोहित कुमार दुबे (28) व उसके साथी मोहम्मद अतहार मोहम्मद सुफियान शेख उर्फ सलमान (28) को हिरासत में लिया।