ठाणे : ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने की आत्महत्या

ठाणे : तालुका के दिवे केवणी स्थित ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी युवक द्वारा अपने घर में विषैली औषधि सेवन करके आत्महत्या करने की घटना बुधवार की सुबह के समय घटित हुई है। उसने प्रेम के चलते आत्महत्या की है? इस प्रकार की शंका पुलिस सूत्रों द्वारा व्यक्त की जा रही है और इसी दृष्टि से जांच शुरू कर दी गई है इस प्रकार की जानकारी तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक वैभव देशपांडे ने दी है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश भानुदास पाटील (28 निवासी . दिवे ) नामक आत्महत्या करने वाला युवक गोदाम में टेंपो ट्रान्सपोर्ट का व्यवसाय कर अपनी मां के साथ रहता था। बड़ी बहन का कालवार स्थित विवाह हुआ है जिसकी प्रसूति होने के कारण मां दो दिनों से बहन के पास गई थी। .

Leave a Reply

Your email address will not be published.