स्थित एक बाइक सर्विस सेंटर में लगी आग, सर्विस सेंटर जलकर राख
भिवंडी : कोन गांव स्थित एक बाइक सर्विस सेंटर में अर्धरात्रि के दौरान अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया. आग की चपेट में आकर समूचा सर्विस सेंटर जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के उपरांत आग बुझाने में सफलता हासिल की.
सर्विस सेंटर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कोन गांव स्थित राइडर बाइक सर्विस सेंटर में अर्धरात्रि के दौरान अचानक मीटर से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया, जिसकी चपेट में आकर समूचा सर्विस सेंटर स्वाहा हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की. आग बुझने के उपरांत क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली.