टवेरा कार से हो रही थी गोवंश पशुओं की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त
भिवंडी : भिवंडी शहर व परिसर में गोवंश पशुओं की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है इस प्रकार की जानकारी के अनुसार शेलार नदिनाका स्थित तालुका पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दरम्यान टवेरा कार में जीवित गाय की तस्करी करने की पुष्टि हुई, इसी दरम्यान कार के आरोपी घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत नदिनाका स्थित पुलिस उप निरी वैभव देशपांडे ,पुलिस कर्मचारी शांताराम काले ,धनंजय बेरे ने रात की ड्यूटी के समय नाकाबंदी लगाई थी । जो सुबह 8 बजे के समय बंदोबस्त पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने वाहन की जांच कर रहे थे कि उसी समय टवेरा कार क्रमांक एमएच 04 सीडी2328 आने वाली गाडी पर शंकावश पुलिस वाहन के पास जा रहे थे कि कार में बैठे 4 व्यक्ति पकडे जाने के भय से कार से कूदकर फरार हो गए हैं, पुलिस ने उनका पीछा किया परंतु वह सभी आरोपी अत्तर पाडा स्थित झोपडपट्टी में जाकर फरार हो गए हैं । उसके बाद पुलिस ने गाडी की जांच की तो कार में 3 जीवित गाय बेहोश अवस्था में मिली तथा वहीं गाय को बेहोश करने के लिए उपयोग की गई औषधि व इंजेक्शन सिरीज भी पुलिस ने पंच के समक्ष पंचनामा करके जब्त करके गाय को छुडाया । पुलिस ने उक्त 4 अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है । इसी प्रकार भिवंडी तालुका में बडे पैमाने पर गाय को कत्तल करने के लिए तस्करी की जा रही है इसलिए इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग प्राणी मित्र अशोक जैन ने की है ।