मुंबई: सरकारी अधिकारी ने मांगा 2 लाख की रिश्वत और तोहफे में 2 साड़ी, बेटे के साथ गिरफ्तार
मुंबई: सरकारी महकमों में घुसखोरी बढ़ती जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई के बावजूद घुसखोरी पर अंकुश नहीं लग रहा है. एक सरकारी अधिकारी ने 2 लाख रुपए रिश्वत और तोहफे में 2 साड़ी मांगने का मामला सामने आया है. सोमवार को एसीबी ने उसे 2 लाख रुपए और साड़ी रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.मालाड (प.) के रोलेक्स अपार्टमेंट के चेयरमैन ने इमारत के रिपेयरिंग के लिए कांदिवली (पूर्व) के ठाकुर कॉम्प्लेक्स स्थित उपनिबंधक सरकारी संस्था पी.विभाग में सहकार अधिकारी भरत महादु काकड (59) के पास अप्लीकेशन किया. भरत ने इमारत के मरम्मत की अनुमति देने के लिए 2 लाख रुपए और 2 साड़ी रिश्वत की मांग की. पैसे का लेन देन और जोड़-तोड़ सरकारी अधिकारी भरत का बेटे सचिन काकड (32) कर रहा था.एसीबी में की शिकायतरोलेक्स के चेयरमैन ने एसीबी में इसकी शिकायत कर दी. एसीबी ने ट्रैप लगाकर भरत और उसके बेटे सचिन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.