इंस्टाग्राम पर दो सौ से अधिक लड़कियों को भेजा अश्लील मैसेज, गिरफ्तार
पालघर। पालघर सायबर सेल टीम ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल साइड इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से दो सौ से अधिक लड़कियों को अश्लील मैसेज कर चुका है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार केलवा निवासी 18 वर्षीय युवती ने 17 जुलाई को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 16 जुलाई की रात किसी अज्ञात शख्स ने उसके इंस्टाग्राम को हैक करके पासवर्ड चोरी कर अलग नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार कर युवती को अश्लील मेसेज भेजे। आरोपी ने पीड़िता की फोटो को अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 354डी, 66सी, 67ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पालघर सायबर सेल को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का पता लगा। इसके बाद केलवा पुलिस स्टेशन की एक टीम सातारा पहुंची और आरोपी सोहन सुरेश डेरे (25) को गिरफ्तार कर लिया।