मनसे नेता की ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट को चेतावनी, कहा मराठी भाषा को 7 दिन के अंदर अपने ऐप में करें शामिल
मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का मराठी प्रेम एक बार फिर से जाग उठा है। मनसे के पदाधिकारी अखिल चित्रे ने ट्रेडिंग वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट को 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह मराठी भाषा को अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में जगह दें वरना उन्हें एमएनएस स्टाइल में समझाया जाएगा। अखिल चित्रे ने कहा कि ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट मुंबई और महाराष्ट्र में बिजनेस करके पैसे कमा रही हैं लेकिन इन्होंने अपना मुख्यालय दक्षिण भारत में बना रखा है। इतना ही नहीं इन कंपनियों की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में भारत की दूसरी भाषाओं को जगह मिली हुई है और लोग उन भाषाओं में खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र में कमाई करने वाली इन कंपनियों ने मराठी भाषा को स्थान नहीं दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अगर उन्हें महाराष्ट्र में व्यापार करना है तो उन्हें मराठी भाषा को अपनी वेबसाइट में शामिल करना ही होगा। अखिल चित्रे ने कहा कि हमें किसी भाषा या राज्य से कोई तकलीफ या द्वेष नहीं बस हम यह चाहते हैं कि मराठी भाषा को भी उसका सम्मान मिलना चाहिए वह भी तब, जब यह कंपनियां महाराष्ट्र में व्यापार कर रही हैं।