नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला ठेकेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वसई । पालघर जिले के मोखाडा में एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ रेप करने वाले ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार मोखडा तल्याचिवाड़ी में रहने वाली पीड़िता के घर में जब कोई नही था तब आरोपी ठेकेदार घर मे घुस गया और पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी ने दुष्कर्म करके वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के भाई ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ कर शोर मचाना तो आरोपी फरार हो गया। यह घटना 8 सितंबर की रात की है। पीड़िता का परिवार एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते है। आरोपी नितिन महादु पाटिल 34 उसी कंस्ट्रक्शन साइट पर ठेकेदार है। फिलहाल परिवार की शिकायत के बाद आरोपी को मोखडा पुलिस निरीक्षक संजय अम्बोरे ने गिरफ्तार कर लिया है । मामले की जांच कर रहे है।