लाखों रुपये कोकेन के साथ नायजेरियन गिरफ्तार

नालासोपारा। तुलिंज पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच द्वारा नालासोपारा पूर्व इलाके से एक नायजेरियन को लाखों रुपये कोकेन के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि,गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,तुलिंज पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच टीम को। गुप्त सूचना मिली कि, 6 अक्टूबर को रात्रि में एक नायजेरियन नागरिक नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगरी क्षेत्र में कोकेन नामक अमली पदार्थ विक्री करने के लिए आने वाला है। जिसके बाद पुलिस उपायुक्त, परिमंडल वसई-विरार, सहायक पुलिस आयुक्त नालासोपारा के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस स्टेशन के पी.आई जी.जे दलवी व पुलिस उपनिरीक्षक संदीप व्हसकोटी और स्टॉफ द्वारा उक्त स्थान पर जाल बिछकार नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगरी क्षेत्र से नायजेरियन नागरिक को धर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी उजोइवो जोसेफ एम्मानए (28) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास 33.200 मिली कोकेन (अमली पदार्थ) जिसकी कीमत 3,33,200 रुपये आकी गई है। कुलमिलाकर आरोपी के पास 3,38,200 रुपये का माल जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में पुलिस उप आयुक्त परिमंडल वसई-विरार, सहायक पुलिस आयुक्त नालासोपारा विभाग, पुलिस निरीक्षक गंगाराम वलवी (तुलिंज पुलिस स्टेशन) के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदीप व्हसकोटी के नेतृत्व में सफौ बांदल, शिवानन्द सुतनासे,पुलिस हवलदार शिंदे, पुलिस नाइक आनन्द मोरे, शेखर पवार, पुलिस कांस्टेबल सुखराम गड़खा, योगेश नागरे और अशपाक जमादार आदि द्वारा किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.