पानी पुरवठा का गोडाउन बना कचरा घर

हैंडवाश स्टेशन की तरह वीवीएमसी ने सरकारी फंड का दुरूपोग करते हुए नालासोपारा ब्रिज के पास बनवाया गोडाउन जो अब कचरा घर के रूप में तब्दील हो चुका है।

नालासोपारा। यदि आपको सरकारी फंड का दुरूपयोग देखना है तो वसई विरार मनपा द्वारा बनाये गये कई नमूने आपको मिल जायेंगे। आम जनता की आड़ लेकर वीवीएमसी के कुछ भ्रष्ट अधिकारी ऐसा काम कर रहे हैं जो जनता के किसी भी उपयोग में नहीं आ रहा है और इन अधिकारियों की जेब गर्म हो रही है।
पहले कोरोना कॉल में सुरक्षा के नाम पर जगह-जगह हैंडवाश स्टेशन बनाया गया। लाखों-करोड़ों खर्च करके हैंडवॉश स्टेशन तो बन गया लेकिन वहां हाथ धोने के लिए साबुन-पानी की व्यवस्था नदारथ है।
इसी तरह नालासोपारा ईस्ट-वेस्ट को जोड़ने वाले ब्रिज के पास अधिकारियों के मीटिंग वगैरह के लिए एक गोडाउन बनाया गया लेकिन देख-रेख और सुविधाओं के अभाव में अब वह एक कचरा घर में तब्दील हो चुका है। कई बार नागरिकों द्वारा बड़े मनपा उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन किसी के कान पर अभी तक जूं नहीं रेंगा है।
जनता अपने खून पसीने की कमाई से यह सोचकर सरकार को टेक्स देती है कि सरकार द्वारा उन्हें कुछ सहूलित मिलेगी लेकिन कुछ भ्रष्ट सरकारी मुलाजिम ही सरकारी फंड का दुरूपयोग कर रहे हैं, इस पर तत्काल लगाम लगाये जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.