नारकीय जीवन बिताने को मजबूर 67 वार्ड के रहिवासी

चार साल पहले हुआ था गटर और सड़क मरम्मत काम काम, कुछ ही दिनों में घटिया निर्माण की खुली पोल।

यही है यहां के नगरसेविका का विकास, खुद मालामाल और जनता बेहाल।

नालासोपारा। एक दो नहीं बल्कि पिछले चार सालों से नलासोपारा पुर्व के संतोष भुवन स्थित 67 वार्ड, बावशेत पाड़ा के रहिवासी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। चार साल पहले स्थानीय नगरसेवक की संस्तुती से सड़क और गटर का काम हुआ था। लेकिन घटिया निर्माण की वजह से यह कुछ दिन भी नहीं चल पाया।
ठेकेदार द्वारा सिर्फ किसी तरह जैसे तैसे काम पूरा कर दिया गया। उसके बाद से यहां के रहिवासी सड़के पर बने गढ्ढे, जल जमाव, कीचड़ और मच्छरों के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं।
बरसात के समय तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है। गढ्ढों के उपर जलजमाव के कारण वाहन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। पहाड़ों के रास्ते आने वाली सारी गंदगी इन सड़कों पर जमा हो जाती है। रहिवासियों द्वारा कई बार मनपा अधिकारियों व नगरसेविका को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
67 वार्ड की नगरसेविका को मानों नागरिकों का संकट देखकर शायद उन्हें खुशी मिलती होगी, तभी तो चुनाव के बाद एक बार भी सुध लेने की जरूरत नहीं समझीं। अब जबकि उनका कार्यकाल लगभग खत्म होने के कगार पर है और खुद तो मालामाल हो गयी हैं लेकिन जनता समस्याओं के अंबार से त्रस्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.