औरंगाबाद: मराठवाड़ा क्षेत्र के छह जिलों में मानसून के दौरान औसत से ज्यादा बारिश
औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ में से छह जिले ऐसे हैं जहां इस साल मानसून में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मराठवाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद, लातूर, बीड, परभणी, जालना, ओस्मानाबाद, नांदेड़ और हिंगोली जिले हैं। परभणी में वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टर कालीदास डाखोरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मराठवाड़ा में एक जून से 30 सितंबर के बीच 722.5 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन इस साल इस अवधि में यहां 844.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि अनुमानित बारिश से 16.9 फीसदी ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के सबसे बड़े जिले औरंगाबाद में मानसून में औसत 623.5 मिमी बारिश दर्ज की जाती है लेकिन इस साल यहां 951.3 मिमी बारिश हुई, जो कि 52.6 फीसदी ज्यादा है। वहीं लातूर में भी इस साल औसत से ज्यादा बारिश हुई है। यहां 2016 में पानी की कमी के कारण रेल के माध्यम से पानी पहुंचाना पड़ा था। लातूर जिले में सामान्य तौर पर औसत 725.3 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार मानसून में यहां 867.6 मिमी बारिश हुई जो कि औसत से 19.6 फीसदी ज्यादा है। परभणी में औसत से 25.6 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। वहीं बीड में औसत से 32.5 फीसदी, जालना में 31.6 फीसदी और हिंगोली में 1.6 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। हालांकि नांदेड़ में 872.8 मिमी बारिश हुई जबकि यहां औसतन 882.8 मिमी बारिश दर्ज की जाती है जिसका मतलब यह हुआ कि यहां 1.1 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं ओस्मानाबाद में औसत से 10.4 फीसदी कम बारिश हुई।