मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग… फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया
मुंबई : दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक आवासीय इमारत की आठवीं और 12वीं मंजिल पर शुक्रवार सुबह आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने इमारत की 15वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल पर रहने वाले कई लोगों को बचाया और उन्हें सीढ़ियों के रास्ते छत पर सुरक्षित पहुंचा दिया है।
अधिकारी ने बताया कि आग अगस्त क्रांति रोड पर धवलगिरि इमारत की आठवीं और 12वीं मंजिल पर सुबह करीब नौ बजकर 30 पर आग लगी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग के अनुसार, आग आठवीं और 12वीं मंजिल पर फ्लैट के बिजली के तारों और उपकरणों, फर्नीचर, दरवाजे और घरेलू सामान तक ही सीमित रही। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने इमारत की विभिन्न मंजिलों पर फंसे निवासियों को बचाया, जिनमें 15वीं मंजिल के आठ लोग भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग का अभियान जारी है।