अश्लीलता परोसने के आरोप में पुलिस का बार पर छापा

ठाणे : अश्लीलता परोसने के आरोप में पुलिस ने कपूरबावड़ी स्थित नक्षत्र बार पर छापा मारकर दो संचालकों सहित एक दर्जन से अधिक ग्राहकों तथा महिला कर्मियों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक चितलसर पुलिस थाना अंतर्गत नक्षत्र बार में आर्केस्ट्रा चलता है। स्टेज पर गाना पेश करने वाली गायिकाएं तथा शराब परोसने वाली महिला वेटर ग्राहकों के साथ अश्लील हरकत करती हैं।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने रात के साढ़े बारह बजे बार पर छापा मारा और अश्लील हरकत करती हुई महिला कर्मियों तथा अश्लीलता में शामिल एक दर्जन ग्राहकों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने कोलशेत रोड स्थित मनोरमा नगर के कुम्भार चाल निवासी एवं बार संचालक मच्छींद्र विट्ठल कुम्भार (49) तथा कपूरबावडी निवासी संजय सुरेंद्र के विरुद्ध खुद के फायदे के लिए अनैतिक गतिविधियों में महिलाओं को शामिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.