BMC करेगी सार्वजनिक स्थलों पर डायबीटीज की स्पेशल स्क्रीनिंग… दिवाली बाद होंगी वर्कशॉप आयोजित, निःशुल्क होंगी सेवाएं
मुंबई : दिवाली के वाद BMC मुंबई के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर डायबीटीज स्क्रीनिंग वर्कशॉप आयोजित करेगी। मी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कई बार यह पाया गया है। कि व्यक्ति को पता ही नहीं होता कि उसे डायबिटीज है। ऐसे में स्क्रीनिंग उसके लिए मददगार साबित होगी। गौरतलब है कि 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबीटीज डे मनाया जाता है। इस वार त्योहारों के बाद वर्ल्ड डायबीटीज डे आ रहा है। ऐसे में संयोगवश बीएमसी ने पोस्ट दिवाली डायबीटीज स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया है। दिवाली पर लोग मिठाई, सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ जमकर उठाते हैं। ऐसे में कई बार लोगों का शुगर लेवल भी बढ़ जाता है। कई बार लोग इससे अनजान भी रहते है कि उन्हें डायवीटीज है।
समय पर डायवीटीज की जांच और इलाज नहीं किया गया, तो यह व्यक्ति के किडनी फंक्शन को प्रभावित करता है। आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है। इसी को देखते हुए बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने 20 नवंबर से मुंबई के रेलवे स्टेशन, मॉल सहित अन्य ऐसी जगहों पर स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है, जहां लोगों का फुटफॉल अधिक रहता है। समय पर बीमारी की पहचान से डायबीटीज को कंट्रोल में किया जा सकता है। बीएमसी द्वारा स्क्रीनिंग निःशुल्क की जाएगी। यदि कोई संदिग्ध मिलता है, तो उसे घर के समीप आपला दवाखाना भेजा जाएगा। यदि डायबीटीज की पुष्टि होती है, तो उसे मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएंगी और आहार विशेषज्ञ द्वारा डाइट प्लान भी दिया जाएगा।