दीपावली तक दादर में फेरीवालों पर नहीं होगी कार्रवाई
मुंबई : दादर इलाके में मुंबई ही नहीं राज्य भर से लोग खरीदारी के लिए आते है। इस परिसर में फेरीवालों का बड़ा जमावड़ा होता है। ट्रैफिक की भी बड़ी समस्या होती है। फेरीवालों को भी उनके व्यवसाय का नुकसान नहीं हो क्योंकि उन्होंने भी दीपावली त्यौहार की विक्री को देखते हुए सामान की खरीद कर लिए है।
मनपा इन फेरीवालों पर कार्रवाई कर रही है पालक मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि मनपा अधिकारियो को दीपावली तक फेरीवालों पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। पाडवा के बाद फेरीवालों पर कार्रवाई करे ऐसा निर्देश दिया है। पालक मंत्री के इस निर्देश से फेरीवालों के लिए बड़ी राहत मिली है।