शराब का सेवन कर रही महिला को पुलिस कर्मी ने रोकना चाहा… महिला ने शुरू कर दिया हंगामा

पनवेल : मानसरोवर रेलवे स्टेशन पर शराब का सेवन कर रही महिला को जब एक पुलिस कर्मी ने रोकना चाहा तो महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दरअसल रविवार रात करीब 11.40 मिनट पर मानसरोवर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर तीन अज्ञात लोग अंधेरे में बैठे थे, जिनमें एक महिला और दो पुरुष थे। पुलिस ने देखा कि महिला शराब की बोतल हाथ में लेकर शराब पी रही थी।

जब पुलिस अधिकारी और होम गार्ड कर्मी इसके बारे में पूछताछ करने गए, तो उक्त महिला पुलिस अधिकारी पी.शि-1223/ वायडांडे और होम गार्ड कर्मचारी अतुल गोडसे सनद संख्या -4675 के साथ दुर्व्यवहार करने लगी। महिला ने पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़कर गालियां दी और उनका वीडियो निकाल रहे लोगों को भी धमकी दे डाली। सभी लोग कामोठे के रहनेवाले हैं। हालांकि इस घटना के बाद से लोग सवाल कर रहे हैं कि यदि पुलिस ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जनता कैसे सुरक्षित होगी। पुलिस विभाग ने अगर इस तरह को गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई तो फिर इस तरह को घटनाओं में वृद्धि हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.