२५ साल पुराना प्रेम प्रसंग बना झगड़े का कारण… वसई मे महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

वसई : विवाहेतर संबंध और संदेह हमेशा सुखी जीवन में बाधक होते हैं। ऐसे ही शक का शिकार हुई वसई की एक महिला. २५ साल पहले हुए प्रेम प्रसंग के कारण घरेलू कलह से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। मिली जानकारी के अनुसार,वसई पश्चिम के निर्मल निवासी शाम जयसवाल (४२) की शादी २५ साल पहले बबीता (४०) से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। लेकिन शादी से पहले पति शाम को बबीता के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई.

इस पुराने प्रेम संबंध के कारण उनके पति श्याम जयसवाल लगातार परेशान रहते थे और हमेशा झगड़ा करते थे। इसी झगड़े के चलते बबीता ने शनिवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी झगड़े के चलते बबीता ने शनिवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले भी उसने दो बार फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह बात उनके पति ने वसई पुलिस को दी शिकायत में कही है. इस मामले में वसई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.