नालासोपारा पूर्व के महावितरण कार्यालय में कार्यरत वायरमैन कर्मी रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार…
वसई : पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने ३ नवबंर को नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन, महावितरण कार्यालय में कार्यरत एक वायरमेन कर्मचारी के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस पेल्हार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। यह जानकारी एसीबी पालघर के डीवाईएसपी दयानंद गावड़े ने शुक्रवार को दी है।
बातदे कि,५ वर्ष में पालघर जिले में ६३ रिश्वतखोरो पर कार्रवाई की गयी है। विभाग ने जानकारी दी है कि चालू वर्ष में १५ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार,ये शिकायतकर्ता विद्युत सलाहकार के रूप में काम करता है।वे नागरिकों के महावितरण कार्यालय संबंधी कार्यों में नये मीटर लगाना,वे ग्राहक का नाम बदलने जैसे काम भी करता है।आरोपी ल ोक सेवक महावितरण वायरमैन ( दशरथ प्रकाश गायकवाड़ ) हैं और उनके द्वारा अपने क्षेत्र में नए बिजली मीटर के कनेक्शन के लिए फील्ड सर्वे किया जाता है, और फिर शुरू होती है नया बिजली मीटर जोड़ने की प्रक्रिया।
नये बिजली मीटर के कनेक्शन हेतु ठेकेदार महावितरण कंपनी दायर किए गए १४ ग्राहकों के सर्वेक्षण के लिए मुआवज़ा,साथ ही ७ नए आए ग्राहकों का सर्वेक्षण भी करना है,आरोपी लोक सेवक ने शिकायतकर्ता से ५००० रुपये की रिश्वत की मांग की,शिकायत ६ सितंबर २०२३ को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, पालघर के कार्यालय में प्राप्त हुई थी।
७ सतंबर २०२३ को शिकायतकर्ता द्वारा पंचों के समक्ष दी गई शिकायत के अनुसार लोकसेवक ने रिश्वत की रकम की मांग की तथा कैसे सत्यापित किया,आरोपी ल ोक सेवक द्वारा नए बिजली मीटर के कनेक्शन के लिए शिकायतकर्ता द्वारा महावितरण के पास दायर किए गए १४ ग्राहकों का सर्वेक्षण करने के लिए मुआवजा,साथ ही ७ नए आए ग्राहकों का सर्वेक्षण भी करना है,शिकायतकर्ता ने ५४०० रुपये की रिश्वत की मांग की और समझौता करने के बाद ४००० रुपये लेने पर सहमत हुआ।
उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। डीवाईएसपी (एसीबी – पालघर युनिट ) दयानंद गावडे ने बताया कि, जिले के कई अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं,सूचना मिल ते ही उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी,जिले के नागरिकों से अपील है कि रिश्वत मांगे जाने पर तुरंत पालघर एसीबी से संपर्क करें,शिकायतकर्ता का नाम और जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।