बकाया टैक्स नहीं दिए तो होगी कार्रवाई…
वसई : पिछले कई माह से वसई विरार शहर महानगर पालिका द्वारा मनपा के विभिन्न प्रभागो में बकाया घरपट्टी (आवास ) टैक्स वसूल करने में जुटी है। बताया गया है मनपा के सभी प्रभागो में बड़े पैमाने में घरपट्टी टैक्स की राशि बकाया है। यहां तक जिनका घरपट्टी राशि बकाया है,उनपर मनपा के प्रभाग के घरपट्टी विभाग द्वारा बुलडोजर चलाकर तोड़ू कार्रवाई कर उनसे वसूली कर रहे है।
मनपा की माने तो सिर्फ कमर्शियल गाले तोड़े जा रहे है, उसी इसी क्रम में वसई विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग ‘ब’ अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में घरपट्टी विभाग द्वारा बकाया टैक्स वसूली करने में जुट गई है। प्रभाग ‘ब’ ने अबतक लगभग ५० से अधिक गाल ा व रूम सील कर चुका है। ३ नवंबर को उपरोक्त प्रभाग ने ८ गालो पर तोड़क कार्रवाई की है,जिनका घरपट्टी टैक्स बकाया था।
अबतक कुल २० गालों पर तोड़क कार्रवाई हो चुकी है। इसी क्रम में प्रभाग ‘ए’ अंतर्गत मनीषा दीपक पाटिल, वटार का बिलसारी प्लांट ३७७८५१ रुपये घरपट्टी टैक्स बकाया के कारण सील कर दिया गया, वही पीस ऑफ नेचर रिजॉर्ट, नवापुर से बकाया घरपट्टी टैक्स वसूला गया।
कार्रवाई के अवसर पर उपायुक्त अजीत मुठे,प्र.सहायक आयुक्त शशिकांत पाटिल,अधीक्षक दिलीप पाटिल,लॉयसन रेमिडीयस, गोवींद माल वी, भरत पाटील, रमेश खाचे, अरूण पाटील, ज्ञानेश्वर बैती व एमएसएफ कर्मचारी, प्रभाग ‘ब’,उपायुक्त सदानन्द पूरव, प्र. सहायक आयुक्त सुरेश पाटिल, कर अधीक्षक हरिश्वर तुमड़ा व वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र पाटिल आदि कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि,इसी तरह से अलग-अलग मनपा प्रभागो में कार्रवाई करते हुए बकाया घरपट्टी टैक्स वसूला जा रहा है।