दो अलग-अलग घटनाओं में छत का प्लास्टर गिरने से दो महिलाओं की मौत !
विरार : पालघर के विरार इलाके में बुधवार को छत का प्लास्टर गिरने से लगी चोटों के कारण इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा के दादू प्लाजा सोसायटी निवासी 34 वर्षीय शीतल शिवाजी पवार के रूप में हुई है।
दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक अन्य दुर्घटना में ठाणे जिले में छत का प्लास्टर गिरने से महिला की मौत हो गई। कलवा के सहायक नगर आयुक्त सुबोध ठाणेकर ने कहा कि ठाणे में, चंद्रिका कुंजू (33) की बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि में चॉल में घर की छत का प्लास्टर गिरने से मौत हो गई। दुर्घटना में 65 वर्षीय महिला घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।