व्यक्ति पर बलात्कार…धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

ठाणे : महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। व्यक्ति की महिला से एक मोबाईल चैट एप्लिकेशन पर दोस्ती हुई थी।

बीड जिले के रहने वाले आरोपी नवनाथ काडे ने पनवेल निवासी 23 वर्षीय महिला का बातचीत से विश्वास जीता और फिर उससे मुलाकात की। काडे कथित तौर पर महिला को नासिक ले गया और फिर बीड में अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

महिला ने दावा किया है कि काडे ने जबरदस्ती उसके साथ शादी की, उसे पीटा और दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध इस वर्ष जून से अगस्त के बीच हुआ। नवी मुंबई पुलिस ने बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 504 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध बीड में हुआ था तो मामले को वहां की पेठ पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.