नालासोपारा पूर्व में ‘‘मेरी मिट्टी मेरा देश’’ अभियान का हो रहा है निरंतर आयोजन…

नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व में मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान का आयोजन किया गया था जिसमे वीर सपूतो को याद करके घर घर से मिटटी और चावल लिया गया। इस मौके पर गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव (संजू भाई) ने कहा कि ये राष्‍ट्रव्‍यापी ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान देश के वीरों को सम्‍मानित करने के लिए 9 अगस्त, 2023 को शुरू किया गया था। अदम्‍य साहस का परिचय देने वाले उन साहसी व्यक्तियों को ‘वीर’ की संज्ञा दी गई है, जिन्‍होंने राष्‍ट्र की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन का प्रतीक है, जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था।

इसके तहत पूरे भारत में दो लाख से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर जनभागीदारी देखी गई। मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान व्यापक पहुंच और महत्वपूर्ण जनभागीदारी के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई। अमृत ​​कलश यात्राएं 30 और 31 अक्टूबर, 2023 कर्तव्य पथ पर आयोजित एक भव्य समारोह में पहुंचेंगी। इस राष्ट्रव्यापी पहल की भव्य परिणति के अवसर पर हमारे राष्ट्र की एकता और विविधता के प्रतीक एक स्मारकीय कलश को अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में स्‍थापित किया जाएगा, जिसमें देश के कोने-कोने से एकत्रित मिट्टी को मिश्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रकाश और ध्वनि शो का आयोजन किया जाएगा, जो उपस्थित लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा। विशेष रूप से क्यूरेटेड स्‍थलों पर प्रतिभागियों के मन में इस ऐतिहासिक अभियान का सार समझने, राष्ट्र की सामूहिक भावना से जुड़ने और आजादी का अमृत महोत्सव के प्रति सम्मान व्‍यक्‍त करते हुए अपनी विरासत से जुड़ने का भाव उत्‍पन्‍न होगा।

यह कार्यक्रम नालासोपारा में दिनांक २९ अक्टूबर २०२३ को उत्तर भारतीय मोर्चा टीम के मार्गदर्शक भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदरणीय श्री गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव (संजू भाई) के मार्गदर्शन में उ.भा.मों जिलाध्यक्ष श्री संतोष यादव की अध्यक्षता में उ.भा.मों महामंत्री श्री धर्मेंद्र यादव जी के अगुवाई में नालासोपारा पूर्व में मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के अंतर्गत रहिवासियों के घर घर जाकर मिट्टी तथा चावल लिया गया। इसके पहले दिनांक १५ अक्टूबर २०२३ को नालासोपारा पूर्व स्थित: गाला नगर से लेकर अंबावाड़ी तक यह आयोजन किया गया था ।

इस मौके पर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर श्रीवास्तव जी ने कहा की मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया. हम और हमारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसी तरह देश के कोने कोने से मिट्टी लेकर दिल्ली तक पहुचायेंगे और दिल्ली स्थित: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘‘अमृत वाटिका’’ बनाई जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा वसई विरार जिला के उपाध्यक्ष तथा शक्ति जनहित मंच के संस्थापक/अध्यक्ष गंगेश्वरलाल अ. श्रीवास्तव (संजु), उ.भा.मों जिलाध्यक्ष श्री संतोष यादव, उ.भा.मों महामंत्री श्री धर्मेंद्र यादव, उ.भा.मों महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रतन मिश्रा, 131 बोईसर विधनसभा प्रमुख श्री विलास तरे, वसई विरार जिला सचिव अश्विन सावरकर, वसई विरार जिला सचिव अमित दूबे, वसई विरार जिला सचिव रामवृक्ष यादव, वसई पूर्व उत्तर मंडल अध्यक्ष विकास सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा वसई विरार जिला उपाध्याय रामजातन गुप्ता, सूर्यकान्त मिश्रा जी , प्रिंस उपाध्याय , रितेश सिंह, ओझा, अमर सोनी जी, निर्मल सिंह, प्रवीण मिश्रा, अर्जुन सिंह, प्रमोद गुप्ता, राहुल सिंह, आनंद, पुनीत मिश्रा, संतोष यादव, नवीन सिंह और कई अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.