फिल्म प्रोड्यूसर के चालक ने निकाल लिए अकाउंट से पैसे… फोन करने के लिए लेता था मोबाइल
मुंबई : डी एन नगर पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर के चालक के खिलाफ अकाउंट बिना बताए पैसे निकालने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी अपने घरवालों को फोन करने के लिए मालिक का मोबाइल लेता था। चुकी उसी मोबाइल का नंबर अकाउंट से लिंक था इसलिए उसपर ओटीपी और वेरिफिकेशन होता था। जिसके बाद यूपीआई एप्लिकेशन से वह मालिक के अकाउंट से पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में डी एन नगर पुलिस ने इरफान जावेद सैय्यद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता रमेश जगदीश शर्मा जो पहले फ़िल्म प्रोड्यूसर थे,उनके पास ड्राइवर का काम कर रहे शख्स ने बिना उनके जानकारी के उनके अकाउंट से साढ़े दस लाख रुपए के लगभग निकाल लिए।
यह उन्हें तब पता चला जब उनके अकाउंट से चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्टेटमेंट निकाला। उसी स्टेटमेंट में पैसों का ट्रांजिक्शन आरोपी के यूपीआई अकाउंट में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद वे थाने पहुंचे और आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाया।
आरोपी के पिता भी थे यहां चालक
शिकायतकर्ता शर्मा ने बताया कि आरोपी के पिता भी इनके यहां चालक की नौकरी करते थे। पिता ने नौकरी करने से मना करने के बाद बेटे को काम पर लगाया और लगभग पांच से छह साल से वह यहां पर काम रहा था। इसलिए उसपर शिकायतकर्ता को भरोसा था। आरोपी फोन घरवालों से बात करने के लिए लेता था। लेकिन फोन लेने के बाद वह यूपीआई से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लिया।