ललित पाटिल ड्रग्स सिंडिकेट में एक और गिरफ्तारी…
मुंबई : ललित पाटिल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं। साकीनाका पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह आरोपी मुख्य सप्लायर के तौर पर कार्यरत था। फेक्ट्री से निकलनेवाले ड्रग्स की सप्लाई यही करता था।
इसकके अलावा पुलिस ने पंद्रह किलो और एमडी ड्रग्स बरामद किया है। जिसे छिपाकर रखा गया था। ललित पाटिल ड्रग्स सिंडिकेट को लेकर पुलिस ने मुंबई समेत नासिक, पुणे और दूसरे शहरों में छापेमारी की। जिसमें अलग अलग खुलासे हुए।
पुलिस ने जब नासिक में शिवाजी शिंदे के यहां छापेमारी किया था तब कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मीले थे जिसमें ड्रग्स सप्लायरों के नाम भी मिले थे। इसीपर कार्रवाई करते हुए पुलिस उनलोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो सभी लोग ललित के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े हुए थे।
मुंबई में किया जाता था ड्रग्स सप्लाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। जिसके लिए अब गिरफ्तार किया गया मुख्य ड्रग्स सप्लायर लोगों तक ड्रग्स पहुंचाता था। ललित पाटिल ही वह है जो पूरे ड्रग्स की सप्लाई संभालता था। इसकी जिम्मेदारी पाटिल ने अब गिरफ्तार किए गए आरोपी को दी थी। पुलिस इस मामले की अधिक जांच करने में जुटी हुई है।
पंद्रह किलो ड्रग्स भी बरामद
जानकारी के मुताबिक साकीनाका पुलिस ने नासिक के देवला गांव के पास भी छापेमारी किया है, जहां से उन्हें पंद्रह किलो एमडी ड्रग्स भी मिला है। जानकारी के मुताबिक छूटकर आने के बाद इस ड्रग्स को बेचने का प्लान था। लेकिन पुलिस की छापेमारी में ड्रग्स पकड लिया गया। मामले की अधिक जांच साकीनाका पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं आज ललित पाटिल को फिर से अदालत में पेश किया जाना है।