भिवंडी में कफ सिरप की 4 हजार बोतलें जब्त… एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे : ठाणे जिले के भिवंडी शहर की एक इमारत से अपराध शाखा ने विभिन्न ब्रांड के कफ सिरप की चार हजार बोतलें जब्त कीं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जब्त कफ सिरप की कीमत 5.70 लाख रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 21 अक्टूबर को गौरीपाड़ा इलाके में एक इमारत पर छापेमारी की और सीढ़ी के नीचे एक कमरे से कफ सिरप का अवैध भंडार जब्त कर लिया। विज्ञप्ति के मुताबिक, जब्त कफ सिरप बेचने के मकसद से जमा किए गए थे और यह अपराध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की श्रेणी में आता है। इसमें कहा गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है।