वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़… 5 महिलाओं को छुड़ाया गया, 3 दलाल गिरफ्तार
वसई : विरार पश्चिमी इलाके में क्राइम ब्रांच युनिट 3 रविरार ने वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों (दलाल) को गिरफ्तार कर 5 महिलाओं को छुड़ाया है। यह कार्रवाई युनिट 3 के पी.आई. प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में युनिट 3 के अधिकारी व कर्मचारी ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, ए.सी.पी. (क्राइम) अमोल मांडवे को 16 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि विरार पश्चिम के अव्हेन्यू बिल्डिंग नं. 20,ग्लोबल सिटी स्थित ब्ल्यू मून लाइट यूनिसेक्स फैमिली सैलून और स्पा में वेश्यावृत्ति का व्यवसाय चल रहा है। जिसके बाद मामले की जानकारी युनिट 3 विरार को दी गयी, इसके बाद युनिट 3 ने सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक के माध्यम से उपरोक्त घटनास्थल पर जाल बिछाया और वेश्यावृत्ति का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान 5 महिलाओं को वेश्यावृत्ति के दल-दल से छुड़ाया गया, जिनकी उम्र 20 से 30 वर्षीय आकी गयी है। पुलिस ने बताया कि मामले में 3 आरोपी पकड़े गए है, जिसमे 2 आरोपी दंपति (तमन्ना व नफीस अहमद अमीर हसन रोगणगर) है तथा 1 आरोपी (धर्मेंद्र दुबे) उसका दोस्त है। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में युनिट 3 में कार्यरत मुकेश तटकरे (पुलिस हवलदार) की शिकायत पर अनार्ला पुलिस स्टेशन ने उपरोक्त आरोपियों के ऊपर कलम 370, (1), (3), 34 सह अनैतिक मानवी व्यापार प्रतिबंध अधिनियम 1956 कलम 3,4,5,6,7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विवेचना कर रही है।