नाइजीरियन का हत्यारा गिरफ्तार…

वसई : नाइजीरियन की हत्या कर वांछित हत्यारे को क्राइम ब्रांच यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हत्यारा 4 साल से फरार चल रहा था । पुलिस ने बताया कि तुलिंज थाने में आकस्मिक मृत्यु रजि नं. 221/2019 सीआरपीसी कलम 174 के तहत जांच अधिकारी महिला पुलिस उपनिरीक्षक संध्या पवार ने आकस्मिक मृत्यु की जांच की और सरकार की और से शिकायतकर्ता बनकर तुलिंज थाने में कलम 302, 34 के तहत अपराध में मृतक जोसेफ उर्फ चिन्डीनिजु अमएची विल्सन ( देश नाईजीरियन) वर्ष 35, निवासी- प्रगति नगर नालासोपारा पूर्व का 16 अक्टूबर 2019 नूर बिल्डिंग खाली सड़क, प्रगति नगर नालासोपारा पूर्व स्थित अपराध के आरोपी ने आपस मे मिलीभगत कर अंमली पदार्थ नशे के कारण उसकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

इस संबंध में 24 अक्टूबर 2019 को अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध में जांच अधिकारी द्वारा अपराध की जांच की गई, जांच में नसीरखान वलीमहोम्मद खान, आशिष उर्फ विक्की रोजेश मिश्रा, अमित अमर सिंह, कांचा, ऐसे 4 आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ है । इनमें से आरोपी नासिर खान वलीमोहम्मद खान को अपराध में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोप पत्र वसई कोर्ट में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.