7 लाख से अधिक ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार…
वसई : पश्चिम के नालासोपारा पुलिस स्टेशन (मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने हनुमाननगर इलाके में एक 47 वर्षीय शख्स के पास से लाखों रुपये ड्रग्स की खेप बरामद करते हुए उसके खिलाफ नालासोपारा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पश्चिम हनुमान नगर क्षेत्र में जाल बिछाया और एक 47 वर्षीय (अत्तेशाम रफीक अब्दुल माजी अंसारी) शख्स को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि शख्स के पास से 77.50 ग्राम वजन मेफँड्रान नामक ड्रग्स पाया, जिसकी कुल कीमत 7,75,000 रुपये बताई है। शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, पुलिस सिपाही आकाश पवार (नालासोपारा पुलिस स्टेशन ) की शिकायत पर नालासोपारा पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।