दहिसर पूर्व में आवासीय इमारत में लगी भीषण आग… मची अफरातफरी
मुंबई : दहिसर पूर्व में सदगुरु छाया बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी। हालांकि, फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, आग शाम करीब 7.45 बजे बाबाली पाड़ा इलाके में स्थित सदगुरु बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग फ्लैट तक ही सीमित रही। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और 45 मिनट के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने का कारण पता नहीं चला है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को तड़के उपनगरीय गोरेगांव वेस्ट के एम जी रोड स्थित सात मंजिला जय भवानी बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए।