शिव सेना पालघर अल्पसंख्यक जिला प्रमुख सलीम (शाहरुख) खान का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ संपन्न !

पालघर : शिव सेना पालघर अल्पसंख्यक जिला प्रमुख सलीम (शाहरुख) खान का जन्मदिन दिनांक १५ ऑक्टूबर को उनके कार्यस्थान पर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। रजा एकेडमी के संस्थापक सलीम खान जी अपने संस्था की मद्दत से गरीब तबके के लोगो की मदत करते हैं और समाज के हित के लिए कई सालो से कार्यशील रहे है.
इस कार्यक्रम में शिवसेना पालघर जिला समन्वयक नवीन दुबे, भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वरलाल अ. श्रीवस्ताव (संजु), भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फर घंसार, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष यादव, उ.भा.मो. वसई विरार के जिला उपाध्यक्ष रामजतन गुप्ता, क्राइम रिपोर्टर टीवी न्यूज के संस्थापक राज शर्मा, उ.भा.मो. वसई विरार महामंत्री पंकज पांडे, उ.भा.मो. वसई विरार जिला उपाध्यक्ष विनय भान सिंह, विनय सिंह तथा प्रिंस उपाध्याय, उ.भा.मो. वसई विरार जिला सचिव संजु विश्वकर्मा, सचिन पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, राहुल सिंह तथा शक्ति जनहित मंच के सदस्य व मित्रगण हजारो के तादाद में उपस्थित रहे है और सलीम खान को जन्मदिन की बधाई दिए तथा उनकी लंबी आयु की कामना किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.