बांद्रा स्थित नाले में नवजात के शव को फेंकने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई : मुंबई के पश्चिमी इलाके में अपने नवजात बच्चे के शव को बांद्रा स्थित नाले में फेंकने के आरोप में एक महिला और उसके कार्यस्थल के पुरुष प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला (34) मध्य मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा इलाके में कई अन्य महिलाओं के साथ रह रही थी और अपनी गर्भावस्था को यह कहकर छिपाती थी कि उसके पेट में ट्यूमर है।
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कहा कि महिला सोमवार रात करीब नौ बजे बाथरूम में गई और तीन घंटे बाद एक बैग के साथ बाहर आई तथा अन्य महिलाओं को बताया कि उसके पेट का ट्यूमर फट गया है। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अस्पताल जाने से मना कर दिया और अगले दिन बांद्रा क्षेत्र स्थित एक नाले में नवजात के शव को फेंक दिया। उन्होंने कहा कि महिला को यह सुझाव उसके कार्यस्थल पर पुरुष प्रबंधक ने दिया था।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस संबंध में जांच की गई और इसके बाद शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाकर बच्चे के जन्म को छिपाने के आरोप में महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि प्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।