कार्ड पर लगनेवाली फीस बंद करने के नाम पर धोखाधड़ी!

मुंबई : साइबर जालसाजों ने बैंक में काम करने वाली एक महिला से ठगी की है। महिला जिस बैंक में काम करती है, उसी बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर कॉल कर उसके साथ साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) की गई। बीकेसी पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, सतीर्था पटनायक (27) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के लिए काम करती हैं और इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं।

जब पटनायक किसी काम से बीकेसी गए थे, तो एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह आईसीआईसीआई बैंक की ग्राहक सेवा से बात कर रहा है। कॉल करने वाले ने पटनायक से कहा कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए उनसे प्रति माह 732 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। फोन करने वाले ने कहा कि यदि आप चार्ज नहीं देना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक ऐप की सेटिंग में जाएं और चार्ज विकल्प को बंद कर दें।

जब पटनायक को ऐप की सेटिंग में चार्ज ऑफ का विकल्प नहीं मिला, तो कॉल करने वाले ने उन्हें आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, एपीके नाम से एक लिंक भेजा। पटनायक उस लिंक पर गए और उनके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी भर दी। पटनायक द्वारा उनके विवरण भरने के कुछ ही समय बाद, उनके क्रेडिट कार्ड से 10 बार में कुल 1.79 लाख रुपये डेबिट हो गए।

जब पटनायक को पैसे कटने के मैसेज आने लगे तो उन्होंने उसी नंबर पर कॉल की, जिससे उन्हें कॉल आई थी, लेकिन कॉल करने वाले ने फोन नहीं उठाया। पटनायक को समझ आ गया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। इस मामले में पटनायक ने बीकेसी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 419, 420 और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.