समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी… बांग्लादेश से आया फोन

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें बांग्लादेशी कट्टरपंथियों की तरफ से दी गई है. धमकी मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू हो गई है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वानखेड़े को सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई.

इसके बाद उन्होंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर और गोरेगांव पुलिस थाने को एक ईमेल भेजा और खतरे के बारे में सूचित किया. अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बता दें कि समीर वानखेड़े एक आईआरएस ऑफिसर हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर वो सुर्खियों में आए थे. इस समय वो चेन्नई में कार्यरत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.