मुंबई: अधर में ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल, वन विभाग की अनुमति का इंतजार… प्रॉजेक्ट की लागत 16 हजार करोड़ रुपये
मुंबई: घोडबंदर रोड को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने वाला प्रॉजेक्ट वन विभाग की मंजूरी मिलने में हो रही देरी के चलते अधर में अटका पड़ा है। इस प्रॉजेक्ट के लिए ठेकेदार नियुक्त करने की प्रक्रिया मई में ही पूरी कर ली गई थी, लेकिन क्लीयरेंस के चलते ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। लगभग 12 किमी. लंबे इस प्रॉजेक्ट पर करीब 16 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर की शर्त के अनुसार, कंपनी को तीन साल के भीतर काम पूरा करना है।
मॉनसून के बाद शुरू होना था काम
बता दें कि मॉनसून के बाद ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल का निर्माण कार्य शुरू होना था, लेकिन वन विभाग की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने से सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने वाला यह प्रॉजेक्ट अब तक शुरू नहीं हो पाया। एमएमआर के इस महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट का निर्माण कार्य कब शुरू होगा, इसका जवाब मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के पास नहीं है।
क्या है प्रॉजेक्ट – बता दें कि ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल संजय गांधी नैशनल पार्क के नीचे से हो कर गुजरेगी। वहां किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए एमएमआरडीए को वन विभाग का क्लीयरेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। नैशनल पार्क के नीचे से 3-3 लेन की दो टनल तैयार की जाएगी। बोरीवली से ठाणे के बीच करीब 5.75 किमी लंबी और ठाणे से बोरीवली के बीच करीब 6.1 किमी लंबी टनल होगी। इस प्रॉजेक्ट के पूरा होते ही ठाणे से बोरीवली महज 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। मौजूदा समय में यह सफर पूरा करने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है।
टनल बनाने की जिम्मेदारी मेघा इंजिनियरिंग कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के अनुसार, प्रॉजेक्ट के आरएमसी प्लांट के लिए बोरीवली के करीब जमीन का चयन किया गया है। 2 टनल बोरिंग मशीनों को मुंबई लाने की तैयारी चल रही है। संबंधित विभाग से अनुमति मिलते ही 10 से 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
प्रॉजेक्ट का फायदा – घोडबंदर रोड मुंबई को गुजरात से जोड़ने का काम करता है। पिछले कुछ साल से यहां पर तेजी से डिवेलपमेंट हुए हैं, बडी संख्या में रेसिडेंशल बिल्डिंगें बन रही हैं। आबादी बढ़ने के साथ ही यहां वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इसके कारण घोडबंदर रोड की ट्रैफिक समस्या कई गुना बढ़ गई है। ठाणे से बोरीवली पहुंचने के लिए नया मार्ग तैयार होने से घोडबंदर रोड की ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।