वसई विरार में इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत !

वसई : वसई विरार के एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से गिरकर चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में विरार पुलिस ने सीआरपीसी कलम 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह विरार पश्चिम के वाय. के. नगर इलाके में बच्छराज लाईफ स्पेस, वाय. के. नगर स्थित इमारत में हुई। विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का परिवार इमारत की चौथी मंजिल पर किराए के फ्लैट में रहता है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह जब बच्ची सो रही थी तब उसकी मां उसके पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ने गई। अधिकारी के अनुसार, इसी बीच बच्ची की नींद खुल गयी और अपनी मां को आसपास न देख कर उसने बेडरूम की खिड़की से बाहर झांका और नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि एक निवासी ने बच्ची को जमीन पर पड़े देखा और उसे पास के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके पिता ने बाद में बताया कि बच्ची (दर्शनी) उनकी इकलौती संतान थी और परिवार ने उसकी आंखें दान करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.