Coolie कोई बना तो किसी ने लिया शहंशाह का गेटअप… जलसा के बाहर जश्न मनाते दिखे Big B के दीवाने

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं फैंस के लिए बिग बी का बर्थडे किसी पर्व से कम नहीं होता है. हर साल अमिताभ के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले जश्न में डूबे नजर आते हैं. वहीं इस बार भी उनके घर जलास के बाहर रात 12 बजे से ही फैंस का मेला लगा हुआ है. हर कोई अपने चहेते स्टार को अपने अपने तरीके से बर्थडे विुश कर रहा है.

जलसा के बाहर जश्न मनाते दिखे Big B के दीवाने
वहीं इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके डायहार्ड फैंस उनके फिल्मों के आइकॉनिक किरदारों में नजर आ रहे हैं. कोई कुली बनकर उन्हें बधाईयां दे रहा है तो किसी ने शहंशाह का गेटअप लिया हुआ है. ये सभी उनके घर के बाहर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने आधी रात फैंस का यूं बढ़ाया उत्साह
बिग बी ने परिवारवालों और फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं इस साल भी आधी रात जलसा के बाहर बिग बी के चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ अपने फैंस से मिलने के लिए घर से बाहर आए और हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया.

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर इक्टठा हुआ पूरी परिवार
वहीं इस दौरान के कई सारे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी का एक वीडियो अब चर्चा का विषय बन चुका है. वीडियो को गौर से देखने पर अमिताभ के पीछे उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, नातिन नवया नवेली नंदा और पोती आराध्या बच्चन नजर आ रहे हैं. तीनों जलसा के एंट्रेंस गेट से अमिताभ का यह स्पेशल लम्हा अपने फोन के कैमरे में कैप्चर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में नव्या और ऐश्वर्या के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published.