रेलवे ने उठाया एक महत्वपूर्ण कदम… चेहरा देखते ही पहचाना जाएगा अपराधी
मुंबई : मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ते अपराध दर को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मध्य रेलवे ने ११७ स्टेशनों पर ३६५२ फेस रिकॉग्निशन वैâमरे लगाने का निर्णय लिया है। इसमें मुंबई डिविजन के ८९ स्टेशन शामिल हैं। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम वाले इस कैमरे से चेहरे के अलग-अलग हिस्सों को पहचाना जा सकता है। वैâमरा अपराधी की आंख या माथे की रेटिना की पहचान कर सुरक्षा एजेंसियों को अपराधी की स्टेशन पर मौजूदगी की जानकारी दे देगा।
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मध्य रेलवे के ए, बी, सी श्रेणी के ३६४ स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस वाले ६१२२ वैâमरे लगाए जाएंगे। इनमें से ११७ स्टेशनों पर फेस रिकॉग्निशन प्रणाली वाले ३,६५२ वैâमरे होंगे। ११७ स्टेशनों में से ८९ स्टेशन मुंबई डिवीजन में हैं।
कैमरे लगाने के लिए रेलवे बोर्ड और रेलटेल के बीच समझौता हुआ है। ये कैमरे वेटिंग हॉल, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश द्वार, निकास द्वार, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज और बुकिंग कार्यालय के पास लगाए जाएंगे। ये वैâमरे १८० डिग्री से ३६० डिग्री तक वीडियो वैâप्चर कर सकते हैं।