महाराष्ट्र में सियासी उठापठक की अटकलों के बीच आज केंद्रीय गृह अमित शाह का मुंबई दौरा…

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे समर्थक) विधायकों की आयोग्यता को जारी सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुंबई पहुंचेंगे। गृह मंत्री अमित शाह मुंबई विश्वविद्यालय में लक्ष्मणराव इनामदार स्मृति व्याख्यान देंगे। मुंबई विश्वविद्यालय के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता थे और इस व्याख्यान का आयोजन ‘सहकार भारती’ के सहयोग से किया जा रहा है। ‘सहकार भारती’ एक सहकारी संस्था है, जिसकी स्थापना इनामदार ने की थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के कार्यक्रम को राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह शहर में गणपति पंडालों में भी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि केंद्रीय गृह मंत्री पार्टी नेताओं के साथ महायुति सरकार में शामिल दलों के नेताओं से दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

शाह ऐसे वक्त पर मुंबई पहुंचे हैं जब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं। इनमें कहा जा रहा है कि अगर विधानसभा स्पीकर के यहां से कोई उलटा फैसला आता है तो बीजेपी प्लान-बी को लागू कर सकती है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहती है।

एनडीए को मिली थी 41 सीटें
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर लड़ी थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के अगुवाई वाली एनडीए ने 48 में से 41 सीटें जीती थी। चार सीटें यूपीए को मिल पाई थीं। एक सीट एआईएमआईएम और वंचित बहुजन आगाड़ी को मिली थी।

एक सीट निर्दलीय के खााते में गई थी। अमरावती से जीती नवनीत राणा ने बाद में अपना समर्थन एनडीए को दे दिया था। इसके बाद एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 42 पहुंच गई थी। बीजेपी पर राज्य में फिर इसी प्रदर्शन को दोहराने का दबाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.