मुलुंड में दिल दहला देने वाली घटना… मां ने अपनी बेटी को 14वीं मंजिल की खिड़की से फेंका, मौत !
मुंबई : मुंबई के मुलुंड से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने अपनी 39 दिन की बेटी को 14वीं मंजिल की खिड़की से फेंक कर मार डाला। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। आरोपित मां मानसिक अवसाद में है और उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मां के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
मुलुंड पुलिस ने मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इलाज के कारण उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित महिला मनाली मेहता के पिता की पिछले साल मौत हो गई थी और तभी से वह मानसिक तनाव में थीं।
पिता के मौत के बाद तनाव में थी
मनाली कहती थी कि उसकी बेटी हाश्वी पर उसके नाना का साया था। वह बार-बार अपने परिवार को कहती थी कि उसके नाना हाश्वी को अपने पास बुला रहे हैं। 20 सितंबर को भी यही बात उसने परिवार में दोहराई। 21 सितंबर को सुबह चार बजे उसने 14वीं मंजिल पर स्थित बेडरूम की खिड़की खोली और 39 दिन की अपनी बच्ची हाश्वी को नीचे फेंक दिया।
आरोपी के भाई ने क्या कहा?
आरोपित मनाली के भाई जेनिल ने बताया कि मनाली और संकेत की शादी नवंबर 2020 में हुई थी। मनाली ने 39 दिन पहले सूरत में बच्ची को जन्म दिया था और वह मुलुंड के नीलकंठ तीर्थ सोसायटी में अपने भाई के घर रहने के लिए आई हुई थीं।