डोंबिवली में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में दो लोग गिरफ्तार
ठाणे : ठाणे जिले के डोंबिवली में 19 वर्षीय एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विष्णु नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि युवती और उसके लिव-इन पार्टनर 17 सितंबर को एक मित्र से कुछ सामान लेने गए थे, जहां दोनों आरोपी मौजूद थे।
अधिकारी ने कहा,”दोनों आरोपियों ने युवती के लिव-इन पार्टनर को शराब लाने भेज दिया और इसके बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।” पुलिस निरीक्षक आर. एन. खिलारे ने बताया कि दोनों आरोपियों को डोंबिवली और छात्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया गया है।