मोबाइल चोरी व छिनैती के मामले में वालीव पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा…

वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वालीव पुलिस स्टेशन की अपराध  जांच शाखा ने जबरन मोबाइल चोरी व  अन्य चोरी मामले में 3 शातिर चोर को  गिरफ्तार किया है। तथा 9 अपराधों का  पदार्फाश करते हुए 1 लाख से अधिक का  माल जप्त किया है।  यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 2)  व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में  वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस  निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक  (गुन्हे) जिलानी सय्यद के नेतृत्व में स.पो. नि. सचिन सानप की टीम ने की है।

पुलिस  ने बताया कि वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत  क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात स्नैचर एक  शख्स के साथ 19000 रुपये का मोबाइल  स्नेचिंग की घटना को वारदात देकर फरार  हो गए थे,इस मामले में वालीव थाने में  अज्ञात स्नैचरो के ऊपर कलम 392,34  के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना  कर रही है।

पुलिस के अनुसार,उक्त अपराध की  जांच तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एवं  गुप्त मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी  मोहम्मद साहिल उर्फ चिरा जमाल अहमद  चुरीहार (19),अल्फाझ ईलीयास अली  शेख (24) और आकाश गोवींद रेड्डी  (24) को गिरफ्तार किया।

वालीव पुलिस  ने कुशलतापूर्वक आरोपियों की जांच  की,जांच से पता चला है कि उसने वालीव  पुलिस स्टेशन और पेल्हार पुलिस स्टेशन के  रिकॉर्ड पर कुल 9 अपराध किए हैं। वारदात में चुराए गए कुल 8 मोबाइल  फोन और आरोपियों द्वारा वारदात  में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल  कुलमिलाकर 1 लाख 32 हजार 500 का  सामान जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.