लाखों रुपये ड्रग्स व गांजा के साथ दो गिरफ्तार

वसई । एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत तुलिंज पुलिस स्टेशन व मध्यवर्ती अपराध जांच सेल ने गांजा व एम. डी. ड्रग्स जप्त करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त दोनो आरोपी पर (तुलिंज व विरार) पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने 13 सितंबर को की है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र से एक 45 वर्षीय (आसिम आवेश शेखानी) को पकड़ा, जिसके पास पुलिस ने 29 ग्राम एम. डी. ड्रग्स जप्त किया।

पुलिस ने बताया कि, ड्रम्स की कुल कीमत 1,45,000 रुपये आकी गयी है। आरोपी आसिम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी घटना; मध्यवर्ती अपराध जांच सेल ने विरार रेलवे स्टेशन विरार पश्चिम बस डिपो की और जानी वाली रोड स्थित एक 45 वर्षीय शख्स (संतोष रतन सिंह ) को पकड़ा, जिसके पास से पुलिस ने 20,080 ग्राम वजन गांजा जप्त किया, जिसकी कुल कीमत 401,600 रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार आरोपी संतोष के खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.